दस लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार
हरीद्वार।
लक्सर क्षेत्र में लगातार लॉक डाउन के चलते अवैध कच्ची शराब का कारोबार दिनोंदिन फलता फूलता जा रहा है जिस पर आबकारी विभाग अंकुश लगाने में नाकामयाब है ।वही अवैध शराब तस्करों के हौसले इतने बुलंद है कि लगातार कार्रवाई होने के बावजूद भी पुलिस का कोई डर खौफ नहीं है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना पथरी क्षेत्र में लगातार शराब के अवैध लाहन को नष्ट किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को थाना कोतवाली लक्सर के पुलिस चौकी भीकमपुर क्षेत्र में भोगपुर गांव से अवैध शराब की सूचना पर निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी की अगुवाई में तेजतर्रार उप निरीक्षक आशीष शर्मा के द्वारा अवैध कच्ची शराब माफिया पर शिकंजा कसते हुए दस लीटर कच्ची शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी मोहित चौधरी पुत्र राजकुमार व कंवरपाल पुत्र धर्मवीर निवासीगण भोगपुर थाना कोतवाली लक्सर के निवासी है।